
कोलकाता : गृह मंत्री अमित शाह ने आज दूसरे दिन बंगाल में बिगुल बजाया। चुनाव से पहले ताबड़तोड़ रैलियां बीजेपी सरकार की तरफ से की जा रही है। खासकर बंगाल में जनता को लुभाने के लिए अमित शाह दो दिन से अपनी रैलिया कर रहे है। बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह बीरभूम पहुंचे, यहां उन्होंने हनुमान मंदिर स्टेडियम से बोलपुर सर्कल तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली, साथ ही लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाएं। इस दौरान अमित शाह ने कहा, `ऐसा रोड शो मैंने आज तक नहीं देखा, यहां आए लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास दिख रहा है।`
बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने बाउल गायक के परिवार के साथ लंच किया। इस दौरान, बीजेपी नेता दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे। शाह के साथ कई बीजेपी नेताओं ने गायक से संगीत भी सुना। वहीं, इससे पहले शाह बीरभूम के शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय गए, जहां उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें बीजेपी सरकार इस बार बंगाल में 200 सीट जीतने का दावा कर रही है। खास बता ये है कि बाकी देशों की तरह बंगाल के गांव-गांव तक बीजेपी पहुंच चुकी है, आज गांव के लोग बंगाल में भी बीजेपी का स्वागत कर रहे है। कई बीजेपी नेताओं का कहना है कि ये परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिए है। यह परिवर्तन हिंसा को खत्म करने के लिए है। `बीजेपी जहां भी सत्ता में आई है, राज्य विकास की राह पर चला है। वहीं, बंगाल विकास की राह से दूर हट चुका है।`