NationalPolitics

भाजपा के लिए कार्यालय ‘ऑफिस’ नहीं, संस्कार केंद्र : जेपी नड्डा

पटना । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बिहार भाजपा द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए कार्यालय ‘ऑफिस’ नहीं बल्कि संस्कार केंद्र है और परिवर्तन मंदिर है, जिससे पार्टी अपनी विचारधारा को बढ़ाने का काम करती है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बिहार प्रदेश कार्यालय से राज्य के 16 जिलों में जिला कार्यालय भवन का उद्घाटन किया तथा सात जिला कार्यालय भवनों का वर्चुअली शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में संबंधित जिला से जिलाध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता भी जुड़े रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि आज बहुत ही सुखद क्षण है कि राज्य में 16 जिलों में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन और सात जिलों में भवन शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि इससे पहले भी 2020 में भी 11 कार्यालय भवनों का भी उद्घाटन करने का सौभाग्य मुझे मिला था।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय कार्यालय पहुंचे थे, तब उन्होंने पार्टी कार्यालय की कल्पना दी थी। उसी समय देश में 724 जिलों को चिन्हित कर इस पर कार्य प्रारंभ हुआ। आज 215 कार्यालय भवन बन कर तैयार हो गए तथा 512 कार्यालय भवन का काम चल पड़ा है। यह संतोष का विषय है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यालय अब आधुनिक भी बन रहे हैं। भाजपा को विचार से जुड़ी पार्टी बताते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा विचार से जुड़ी है और कैडर वाली पार्टी है। जो लोग अन्य पार्टियों में 20 से 30 साल दे चुके है वह भी भाजपा से जुड़ रहे। उन्हें समझ में आ चुका है कि भाजपा कार्य करते हुए देश में परिवर्तन करने वाली पार्टी है।

भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि देश में अब भाजपा से लड़ने वाली कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं रही। उन्होंने कहा कि आज जिन राज्यों में भाजपा की लड़ाई पार्टियों से चल रही है, वह परिवार की पार्टी भर हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी से लड़ाई है। यहां भी राजद से लड़ाई है जो परिवार की पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में वंशवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।

श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा में मत्था टेका

इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां सिखों के पारम्परिक वेशभूषा पगड़ी को सिर पर बांधकर तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा में धार्मिक विधानों को संपन्न किया और मत्था टेका। इस दौरान उनका गुरुद्वारा प्रबंधन ने स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जायसवाल, पटना साहिब के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: