Site icon CMGTIMES

पत्रकार ने खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली

news

कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के रतनवा गांव के निवासी पत्रकार सुनील तिवारी ने रविवार को सुबह अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनो से डिप्रेशन मे थे। रविवार को परिवार में कुछ कहासुनी भी हुई। कहासुनी के बाद उन्होने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और रिवाल्वर को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस पत्रकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। घटना के संबंध में पूछताछ से पता चला है कि कोतवाली क्षेत्र के रतनवा गांव निवासी सुनील तिवारी (45) पुत्र श्रीकांत तिवारी का रविवार की सुबह परिवार के लोगो से कुछ कहासुनी हो गयी। इसके बाद उन्होने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। परिवार में उनकी मौत से चीख पुकार मच गयी। जानकारी के अनुसार कुछ माह पहले बीमारी से उनके बेटे की मौत व अन्य पारिवारिक कारणों से वह बहुत परेशान थे।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गयी। कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया है। सुनील तिवारी एक न्यूज पोर्टल से जुड़े थे। उनके खुदकुशी करने की खबर सुनकर सगे संबंधियों और पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। शोकाकुल परिवार को लोगो ने ढांढस बंधाया।

Exit mobile version