Site icon CMGTIMES

रामलला के दरबाद में होगी झूलन उत्सव की धूम…

अयोध्या । रामलला पहली बार सावन में चांदी के झूले पर विराजेंगे। अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला के लिए 21 किलो का चांदी का झूला ट्रस्ट की ओर से निर्मित कराया गया है। अस्थाई  राम मंदिर में पंचमी से रामलला के झूलन उत्सव का श्रीगणेश हो जाएगा। टेंट से बाहर निकलकर अस्थाई मंदिर में विराजमान होने के बावजूद भी रामलला अभी तक झूलनोत्सव से वंचित थे।

यह पहली बार होगा जब रामलला के दरबार में भी झूलन उत्सव की धूम होगी। भगवान श्री रामलला श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी से चांदी के पलने में झूला झूलेंगे जिसके लिए 5 फुट ऊंचा 21 किलो चांदी का विशेष आकर्षक झूला परिसर में पहुंच गया है। श्री राम जन्मभूमि परिसर में श्रावण मास के पंचमी तिथि से सावन झूला उत्सव की परंपरा है। हालांकि  अयोध्या के सभी मठ मंदिर में तृतीया से ही झूलन उत्सव शुरू हो चुका है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि राम जन्मभूमि में भी श्री रामलला का झूलनोत्सव पंचमी से मनाया जाएगा। जिसके लिए चांदी का झूला लाया गया हैं जिस पर पंचमी तिथि को श्री रामलला अपने भाइयों के साथ विराजमान होंगे और विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ उत्सव का श्रीगणेश होगा।

Exit mobile version