प्रेशर बम की चपेट में आने से जवान घायल

बीजापुर (छत्तीसगढ़), जनवरी । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिन्नाकोड़ेपाल गांव के नजदीक प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ की 85 वीं बटालियन का जवान रामानुज यादव घायल हो गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआपीएफ के दल को नक्सल रोधी अभियान के तहत रवाना किया गया था। दल जब चिन्नाकोड़ेपाल गांव के करीब था तब जवान यादव का पैर प्रेशर बम के ऊपर पड़ गया। इससे बम में विस्फोट हो गया। इस घटना में जवान घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घायल जवान को जंगल से बाहर निकाल लिया गया है तथा उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Exit mobile version