Site icon CMGTIMES

जवाहर सरकार ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

news

नई दिल्ली । प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और तृणमूल कांग्रेस नेता जवाहर सरकार ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। वह पिछले दिनों पश्चिम बंगाल से उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। सरकार ने बांग्ला भाषा में शपथ ली। सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया।

उन्होंने सदस्यों के रजिस्टर में हस्ताक्षर किए। सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनका स्वागत किया। सरकार तृणमूल कांग्रेस सदस्य दिनेश त्रिवेदी द्वारा सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हुयी सीट के लिए चुने गए हैं। त्रिवेदी बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। सरकार केंद्र की भाजपा नीत सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं।

Exit mobile version