Crime

मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों के पास से पांच करोड़ का तार बरामद

मेरठ । कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगेठी में मुठभेड़ में पकड़े गए 13 शातिर बदमाशों के पास से पुलिस को 80 कुंतल चोरी का तार बरामद हुआ है। जिसकी कीमत पांच करोड़ 20 लाख रुपए है। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ करके अन्य वारदातों का खुलासा करने की कोशिश में जुटी है। तीन जुलाई को बदमाशों ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कर रही एलएंडटी कंपनी के वेयर हाउस में छह सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर तार और अन्य सामान लूट लिया था। इसके बाद मेरठ परिक्षेत्र के आईजी प्रवीण कुमार ने ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेकर पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मेरठ एसओजी टीम और कंकरखेड़ा पुलिस ने जगेंठी रेलवे लाइन के पास से मुठभेड में 13 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश हाईटेंशन टावरों को गैस कटर से काटकर तारों की चोरी करते थे। पूछताछ में पता चला कियह एक संगठित गिरोह है जो बिजली के हाईटेंशन टावर व तारों को रात्रि में गैस कटर के माध्यम से काटकर वाहनों में भरकर ले जाते थे और गाजियाबाद तथा दिल्ली के कबाडियों को बेच देते थे।

गिरोह का सरगना जगत सिह अपने साथियों के साथ दिन में बिजली की हाईटेंशन लाइनों के आस-पास अपनी वैगन आर कार से रेकी करके रात में घटना को अंजाम देता था। घटना से पहले सारे बदमाश गैंग लीडर जगत सिंह की बताई जगह पर इकट्ठा हो जाते और मोबाइल फोन बंद कर लेते थे। इसके बाद मेरठ और आसपास के जिलों में वारदात को अंजाम देने निकल जाते थे। यह गैंग बिजली विभाग को करोडो रुपए का नुकसान पहुंचा चुका है। इन बदमाशों ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद में कई घटनाओं में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की है।

इन बदमाशों के पास से तीन लाख 76 हजार रुपए नकद, तारों से भरी टाटा मैजिक गाड़ी, तारों से भरी बुलेरो पिकअप, एक वेगनआर कार, एक बुलेरो पिकअप, एक आर आई-20, गैस कटर, तार काटने के उपकरण, तीन तमंचे, कारतूस, 80 कुंतल तार बरामद हुआ। इस तार की कीमत पांच करोड़ 20 लाख रुपए है।

यह बदमाश पकड़े गए

मुठभेड़ में पुलिस ने घायल हुए तीन बदमाश जगत सिंह निवासी चमन विहार कॉलोनी शोभापुर थाना कंकरखेडा, अमन मलिक निवासी बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद, रफीक अहमद निवासी खड़ौली थाना ककंरखेडा के साथ ही इमरान निवासी खड़ौली, इमरान निवासी मदीना कॉलोनी लिसाड़ी गेट, मनीष निवासी दुल्हैडा चौहान थाना पल्लवपुरम, रामप्रकाश उर्फ विशाल उर्फ लाला निवासी पुरानी मोहनपुरी थाना सिविल लाईन मेरठ, अंकित कुमार निवासी पाबली फाटक थाना दौराला मेरठ, ईश्वर निवासी ग्राम जौला थाना भोपा मुजफ्फरनगर, इबरार निवासी पीपलीखेड़ा थाना खरखौदा मेरठ, अरशद पुत्र ताज मोहम्मद निवासी बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद, वकील निवासी उस्मान कॉलोनी डासना थाना मसूरी गाजियाबाद, प्रिन्स पुत्र जगत सिंह निवासी तुलसी विहार थाना दादरी गौतमबुद्व नगर है।

जबकि फरार बदमाशों ने इलियास, शोकीन, मुस्तकीम, सज्जन खान है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी अखिलेश गौड़, कंकरखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम सिंह, मोहसीन अहमद, कुर्बान चौहान, पंकज, विकास, सुशील भाटी, संदीप खारी, राजू शर्मा शामिल रहे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: