National

एससीओ के अच्छे सदस्य के रूप में इस्लामाबाद जा रहे हैं: जयशंकर

नयी दिल्ली : शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिये इस महीने पाकिस्तान की अपनी निर्धारित यात्रा से पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वह भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने के लिये नहीं, बल्कि एससीओ के एक अच्छे सदस्य के रूप में इस्लामाबाद जा रहे हैं और चूंकि वह “ एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति” हैं, इसलिये वह वहां उसी के अनुसार व्यवहार करेंगे।पन्द्रह-सोलह अक्टूबर के शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के लिये इस्लामाबाद की अपनी आसन्न यात्रा पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुये, विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि वह इस यात्रा के लिए पहले से योजना बना रहे थे- दोनों ही संदर्भ में कि वह क्या करेंगे और साथ ही “बहुत कुछ” भी। चीज़ें ” जो वह नहीं करेंगे और “ जो हो सकती हैं।

”उन्होंने कहा, “ हां, इस महीने के मध्य में मेरा पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम है। यह एससीओ के शासन प्रमुखों की बैठक के लिये है। आम तौर पर प्रधानमंत्री राष्ट्राध्यक्षों की उच्च स्तरीय बैठक में जाते हैं और हम में से एक, यह आमतौर पर बदलता है, हम में से एक सरकार के प्रमुखों के लिये जाता है। तो यह परंपरा के अनुरूप है. “तो बैठक पाकिस्तान में हो रही है। तो सवाल यह था – क्या मैं इसके लिए योजना बना रहा हूं? निःसंदेह, मैं इसके लिये योजना बना रहा हूं। मेरे व्यवसाय में आप हर उस चीज़ के लिये योजना बनाते हैं जो आप करने जा रहे हैं, और बहुत सी चीज़ों के लिये जो आप नहीं करने जा रहे हैं, और जो हो भी सकती हैं। आप इसके लिये योजना बनायें।

”उन्होंने कहा, “ मुझे उम्मीद है कि इसमें मीडिया की बहुत दिलचस्पी होगी क्योंकि रिश्ते की प्रकृति ही ऐसी है। मुझे लगता है हम इससे निपट लेंगे। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि यह एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिये होगा। मेरा मतलब है, मैं वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं। मैं एससीओ के एक अच्छे सदस्य के रूप में वहां जा रहा हूं। लेकिन आप जानते हैं, चूंकि मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं, इसलिये मैं उसी के अनुसार व्यवहार करुंगा। ”सरदार पटेल व्याख्यान के दौरान, विदेश मंत्री ने इससे पहले कहा, “ किसी भी पड़ोसी की तरह, भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा, लेकिन सीमा पार आतंकवाद को नजरअंदाज करने और इच्छाधारी सोच में लिप्त होने से ऐसा नहीं हो सकता। यथार्थवाद संबंधों की नींव होनी चाहिये।”विदेश मंत्री एस जयशंकर 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) ‘शासनाध्यक्षों’ की शिखर बैठक में भाग लेने के लिये पाकिस्तान जायेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कल यह घोषणा की थी।विदेश मंत्री लगभग नौ वर्षों में पाकिस्तान का दौरा करने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री होंगे।इससे पहले, तत्कालीन पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पिछले साल मई में गोवा में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया था, लेकिन बैठक से ठीक पहले, राजौरी में सीमा पार से गोलीबारी में पांच भारतीय सैनिक मारे गये, जिसने विदेश मंत्री जयशंकर को पाकिस्तानी विदेश मंत्री को आतंकवाद के ‘प्रवर्तक, औचित्यपूर्ण और प्रवक्ता’ बताते हुये निंदा की थी। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button