Varanasi

चैत्र नवरात्र पर डीसीपी ने धार्मिक स्थलों की जांची व्यवस्था

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम के नेतृत्व में चैत्र-नवरात्रि के अवसर पर चेंकिग अभियान चलाते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष दल (मिशन शक्ति व एण्टी रोमियों टीम) का दोबारा आरंभ करते हुए, महिला सुरक्षा दल ने काशी-जोन के स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, शॉपिंग मॉल व भीड़ भरे स्थानों चौराहों रामनगर कस्बा, मालवीय चौराहा, दुगार्कुण्ड, दशाश्वमेध चौराहा, सुन्दपुर और देवी मां के मंदिरों के आस-पास छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए चेकिंग की।

इस दौरान महिलाओं को एकत्र कर घरेलू हिंसा उत्पीड़न अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प लाइन-090 और उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इस अभियान दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन आएस गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना महिला पुलिस बल के साथ अग्रसेन महिला पी.जी., कॉलेज, हरिश्वन्द्र पी.जी कॉलेज व मैदागिन चौराहे पर उपस्थित होकर छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं के प्रति घटित अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए संबंधित पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।

ग्रामीण पुलिस ने चलाया  एंटीरोमियों अभियान

वाराणसी। मिशन नारी शक्ति के तहत लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षा के बाबत चल रहे अभियान के बारे में जानकारी दी। जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। एण्टी रोमियो टीम द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना, एण्टी रोमियों टीम पुलिस से बेझिझक सूचना दें। इसके अलावा टीम ने आसपास बेवजह घूम रहे युवकों, शोहदों से पूछताछ की और चेतावनी देकर छोड़ा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: