National

साल 2021 का इसरो का पहला मिशन कामयाब

पीएसएलवी-सी51 के जरिए ब्राजील के उपग्रह अमेज़ोनिया-1 संग 18 अन्य उपग्रह लॉन्च

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को साल 2021 का पहला मिशन लॉन्च किया है। बता दें भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) द्वारा 19 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गए हैं। गौरतलब हो श्रीहरिकोटा से इसरो ने आज पीएसएलवी-सी 51 के जरिए एक साथ 19 उपग्रहों को लॉन्च किया। सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर लॉन्च पैड के सहारे पीएसएलवी-सी51 को प्रक्षेपित किया गया। इस रॉकेट में 637 किलो का ब्राजीलियाई उपग्रह अमेजोनिया-1 भी शामिल है। बताना चाहेंगे कि यह उपग्रह ब्राजील की कृषि विविधता का विश्लेषण करेगा। साथ ही यह उपग्रह अमेजन क्षेत्रों में वनों की निगरानी के मौजूद ढांचे को मजबूत करेगा। इससे पहले पीएसएलवी सी-51 प्रक्षेपण का पूर्वाभ्यास भी किया गया।

अमेज़ोनिया-1 उपग्रह के बारे में…

अमेज़ोनिया-1 उपग्रह का कुल भार 637 किलोग्राम है। इसे 772 किलोमीटर की सूर्यतुल्यकाली ध्रुवीय कक्षा में 98.4 डिग्री के झुकाव के साथ अंतक्षेपित किया गया है। इसमें नितभार के रूप में वाइड फिल्म इमेजेज कैमरा लगे हुए हैं, जिसका swath 850 किलोमीटर का है और रेजोल्यूशन 60 मीटर का है। इस उपग्रह में दो सोलर पैनल भी लगे हुए हैं जो कि लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करने के काम आएंगे। अमेज़ोनिया-1 उपग्रह में इंधन के रूप में हाइड्रेजीन का इस्तेमाल किया गया है। इसका जीवन काल चार वर्षों से अधिक का अभिकल्पित किया गया है।

अब तक 34 देशों के 342 उपग्रह पीएसएलवी से किए जा चुके हैं लॉन्च

इसरो का यह साल 2021 का पहला सफल प्रमोचन मिशन रहा। वहीं सतीश ध्वन स्पेस रिसर्च सेंटर शार से ये 78वां प्रमोचक रॉकेट मिशन है। पीएसएलवी की यह 53वीं उड़ान थी। आज इस रॉकेट की लॉन्चिंग के साथ ही भारत की तरफ से लॉन्च किए गए विदेशी सैटेलाइट की कुल संख्या 342 हो गई है। इससे जरिए अभी तक 34 देशों के विदेशी उपग्रह सफलता पूर्वक प्रक्षेपित किए जा चुके हैं। पीएसएलवी के डीएल प्रकार की यह तीसरी उड़ान है। वहीं एनसिल कंपनी के लिए यह पहला समर्पित पीएसएलवी वाणिज्यिक मिशन रहा।

1 दिन पहले शुरू की गई मिशन के लिए उल्टी गिनती

पीएसएलवी- सी51/अमेजोनिया-1 मिशन के लिए उल्टी गिनती शनिवार सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर शुरू हो गई। पीएसएलवी-सी51 पीएसएलवी का 53वां मिशन है।

अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर

इस अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है। प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर पहल और अंतरिक्ष निजीकरण के लिए एकजुटता और आभार व्यक्त करने के लिए किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षित डिजिटल कार्ड में ‘भागवद् गीता’ भी भेजी गयी।

वाणिज्य इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटिड (एनएसआईएल) का प्रथम समर्पित वाणिज्यिक मिशन

पी.एस.एल.वी.-सी.51/अमेज़ोनिया-1 अंतरिक्ष विभाग के अधीन भारत सरकार की वाणिज्य इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटिड (एनएसआईएल) का प्रथम समर्पित वाणिज्यिक मिशन है जिसका प्रक्षेपण अमेरिका के सिएटल की उपग्रह राइडशेयर एवं मिशन प्रबंधन प्रदाता स्पेसप्लाइट इंक के वाणिज्य प्रबंधन के तहत किया गया है। स्पेसफ्लाइट इनकॉरपोरेशन यू.एस.ए. के साथ वाणिज्यिक व्यवस्था के तहत एनएसआईएल इस मिशन पर कार्यरत है। इसलिए एनएसआईएल के लिए भी यह बेहद खास दिन है। इसरो का मुख्यालय बेंगलुरु में है। पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) सी51/अमेजोनिया-1 एनएसआईएल का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: