National

कोरोना काल में भारत की दिल खोलकर मदद कर रहा इजरायल…

दिल्ली के एक बड़े अस्पताल को दी अत्याधुनिक तकनीक

नई दिल्ली । भारत बहुत बुरी तरह से कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है, ऐसे मुश्किल वक्त में विश्व के अलग अलग देश भारत की सहायता कर रहे हैं। इस विपरीत परिस्थिति में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, सऊदी अरब, जैसे देश भारत की मदद कर रहे हैं। इसीबीच भारत के दोस्त इजरायल ने भारत में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपने दिल का दरवाजा पूरी तरह से खोल दिया है। भारत में कहा जाता है कि बुरे वक्त में दोस्त की परीक्षा होती है और भारत के इस बुरे वक्त में दोस्त इजरायल परीक्षा में पूरी तरह से पास हुआ है। इजरायल ने कहा है कि भारत की मदद वो प्राइवेट सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, पब्लिक सेक्टर, तीनों को मिलाकर एक साथ करने जा रहा है।

इजरायल और भारत की दोस्ती काफी पुरानी है और इजरायल ने हमेशा से टेक्नोलॉजी और डिफेंस सेक्टर में भारत की मदद की है। इस वक्त जब भारत में कोरोना वायरस का दूसरा लहर हजारों लोगों की जान ले रहा है, उस वक्त इजरायल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वो संकट के इस समय में पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है और भारत की हर संभव मदद कर रहा है। भारत में इजरायल के राजनयिक रॉन मलका ने कहा कि `हम दिल से भारत के लोगों के साथ हैं, इजरायल का विदेश मंत्रालय, भारत स्थित इजरायल का दूतावास भारत के लिए लगातार मदद जुटा रहा है। भारत की मदद के लिए इजरायल प्राइवेट सेक्टर, डिफेंस सेक्टर और पब्लिक सेक्टर से भी हाथ मिला रहा है।` आपको बता दें कि इजरायल करीब करीब कोरोना वायरस से जंग जीत चुका है और अब इजरायल में मास्क पहनने की पाबंदी हटाई जा चुकी है। इजरायल में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चलाया जा रहा है और हर एक इजरायली को वैक्सीन दी जा रही है।

अभी तो इजरायल भारत की मदद कर ही रहा है, इससे पहले भी इजरायल लगातार भारत की मदद टेक्नोलॉजी और मेडिकल फैसिलिटिज देने के लिए कर रहा था। इजरायस ने कोविड 19 से जंग लड़ने के लिए दिल्ली के एक बड़े अस्पताल को अत्याधुनिक तकनीक दी है। फरवरी महीने में इजरायल ने दिल्ली के प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को `स्टेट ऑफ द आर्ट आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल इक्वीपमेंट दिए थे`। उस वक्त भारत में इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने कहा था कि `इजरायल को बेहद खुशी है कि उसने प्राइस हॉस्पिटल को ये सुविधा दी है और हमें उम्मीद है कि इस टेक्नोलॉजी से अस्पताल को कोविड-19 से लड़ने में मदद मिलेगी`।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: