Site icon CMGTIMES

केरल की `आयरन लेडी` गौरी अम्मा का 102 साल की उम्र में निधन

केरल की `आयरन लेडी` गौरी अम्मा का 102 साल की उम्र में निधन

तिरुवनंतपुरम । केरल की पहली राजस्व मंत्री व आयरन लेडी के नाम से मशहूर केआर गौरी अम्मा का मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 102 साल की थीं। उन्हें कुछ दिनों पहले उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गौरी अम्मा का जन्म 14 जुलाई, 1919 में केरल के अलाप्पुझा जिले के पट्टानक्कड़ में हुआ था और उन्होंने तिरुवनंतपुरम स्थित गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून की अपनी पढ़ाई की थी। वह एझावा समुदाय से आने वाली पहली महिला थी जिसने लॉ की पढ़ाई पूरी की थी।

1994 से जेएसएस में रही महासचिव
केआर गौरी जनप्रतिनिधि समृद्धि समिति (जेएसएस) की महासचिव पद पर विराजमान थीं और उन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह इस पद पर सन् 1994 में पार्टी के गठन के बाद से ही थीं। बता दें कि 1994 में गौरी अम्मा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से निकाला गया था जिसके बाद जेएसएस पार्टी का गठन किया गया था। गौरी अम्मा ने पहली ईएमएस नंबूदरीपाद सरकार में राजस्व मंत्री के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने 1957 में क्रांतिकारी भूमि सुधार विधेयक पेश किया।

Exit mobile version