Site icon CMGTIMES

पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने जा रहे IPS अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत

बेंगलुरु । कर्नाटक के हासन जिले में 26 वर्षीय प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के निवासी हर्ष बर्धन, कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी थे। वह अपनी पहली पोस्टिंग के लिए हासन जा रहे थे।

घटना का विवरण:
रविवार शाम को हासन जिले के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फटने से यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार, टायर फटने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क किनारे एक घर और पेड़ से जा टकराई। हादसे में हर्ष बर्धन को सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। गाड़ी के ड्राइवर को हल्की चोटें आईं और वह सुरक्षित है।

पुलिस अकादमी से नई जिम्मेदारी तक का सफर:
आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी चार सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी की थी। उन्हें हासन जिले में होलेनरासीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में पहली जिम्मेदारी दी गई थी।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक:
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हर्ष बर्धन की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:
“हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण हादसे में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह अत्यंत दुखद है कि वह वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”इस दुखद घटना ने हर्ष बर्धन के परिवार और पुलिस विभाग को गहरे शोक में डाल दिया है।(वीएनएस)

Exit mobile version