Site icon CMGTIMES

सेक्शन 12 के समस्त मुकदमों की सूची तैयार प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

दो-तीन माह में मुकदमों में सज़ा दिलाने के काम में तेजी ला कर सज़ा का प्रतिशत बढ़ाया जाए – जिलाधिकारी

वाराणसी, जनवरी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि सेक्शन 12 के समस्त मुकदमों की सूची तैयार कर प्रस्तुत किया जाय। मुकदमों की फीडिंग का कार्य तेजी से कराये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने दो-तीन माह में मुकदमों में सज़ा दिलाने के काम में तेजी ला कर सज़ा का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गवाहों की उपस्थिति एवं शत प्रतिशत गवाहों की गवाही करा कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने पर विशेष जोर दिया। गैंगस्टर, पास्को एक्ट तथा जघन्य अपराधों में बेल खारिज करा अधिक से अधिक सज़ा दिलाये जाने का निर्देश दिया। पुराने मुकदमों व गवाहों की सूची तलब की। एडीजे द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी कि एपीओ मानीटरिंग सेल में नहीं जाते जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी। उन्होंने सभी अभियोजन अधिकारियों को 10-10 ऐसे मुकदमे छांटने के निर्देश दिए जिनकी स्पीडी ट्रायल करा कर निस्तारण किया जा सके।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी,
संयुक्त निदेशक अभियोजन, डीजीसी अभियोजन, डीजीसी (क्रिमिनल), समस्त सहायक अभियोजन अधिकारी, विशेष अभियोजक (पास्को) सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version