पार्क – गेट और बाउंड्री मरम्मत कराने का निर्देश

पार्क की बाउंड्री कहीं पर टूटी हुई है तो उसकी भी मरम्मत कराते हुए सूचना उपलब्ध कराई जाय-कौशल राज शर्मा

वाराणसी, जनवरी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नगर आयुक्त को पत्रानुसार निर्देशित करते हुए कहा है कि प्राप्त गोपनीय सूचना के अनुसार कतिपय अराजक तत्वों द्वारा जनपद में अवस्थित विभिन्न पार्कों विशेष रूप से बेनियाबाग पार्क, आजाद पार्क (कच्ची बाग), लहुराबीर चौराहा स्थित पार्क इत्यादि में अवैधानिक रूप से एकत्रित होकर सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया जा सकता है एवं ऐसा कृत्य कारित कर सकते हैं। जिससे जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो। आज गुरुवार को कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा बेनियाबाग पार्क में अवैधानिक रूप से प्रवेश करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किए जाने का प्रयास भी किया गया है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि कानून एवं शांति व्यवस्था हित में उपरोक्त पार्कों में प्रवेश को नियंत्रित किया जाए तथा पार्कों में टहलने एवं अन्य दैनिक कार्यों हेतु आने वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को वर्जित किया जाए।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा उक्त तथ्यों के दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के अधिकारी को कानून एवं शांति व्यवस्था हित में उपर्युक्त पार्कों के प्रवेश/निकासी गेट की मरम्मत करा लिए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा है कि यदि पार्क की बाउंड्री कहीं पर टूटी हुई है तो उसकी भी मरम्मत कराते हुए इसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराई जाए। इसके अतिरिक्त पार्कों में टहलने एवं अन्य दैनिक कार्यों हेतु आने वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को वर्जित किया जाए। जिससे कि जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़ने पाए।

Exit mobile version