Site icon CMGTIMES

कार-बाइक की टक्कर, मासूम की मौत

news

सांकेतिक फोटो

कौशाम्बी । यूपी के कौशाम्बी में सोमवार की शाम तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दंपती घायल हो गए। बताया जाता है कि परिजन मासूम बच्चे को इलाज कराने अस्पताल ले जा रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना कड़ा धाम कोतवाली के देवीगंज कस्बा की है। हादसे के बाद भाग रहे कार सवार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम दारानगर नगर पंचायत के रहने वाले रिंकू गुप्ता अपनी पत्नी के साथ 8 माह के पुत्र शिवा का इलाज कराने के लिए उसे अस्पताल ले जा रहे थे। वह जैसे ही देवीगंज कस्बा पहुंचे, अलीपुर जीता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार रिंकू और उसकी पत्नी मासूम बच्चे के साथ सड़क पर गिर गए।(वीएनएस)

Exit mobile version