Site icon CMGTIMES

धान मशीन की चपेट में आए मासूम की मौत

फाईल फोटो -गुगल

सिंगरौली। रविवार को नवानगर थाना क्षेत्र में परिजनों के साथ खेत पर गये मासूम बाल की धान मशीन के चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। 10 वर्षीय मासूम बालक सुरेन्द्र कुशवाहा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद वहाँ कोहराम मच गया। घटना नवानगर थाना क्षेत्र के घरौली गांव का है। ग्राम निवासी लगभग 10 वर्ष का सुरेंद्र पुत्र घमंडीलाल कुशवाहा परिजनों के साथ खेत पर गया था। बालक खेलते खेलते जैसे ही वहां चल रही ट्रैक्टर चालित धान मशीन के निकट पहुँँचा वह धान मशीन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरेंद्र को जख्मी देखकर परिवार जन दौड़े। तब तक सुरेंद्र की मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलने पर सुरेन्द्र की मां रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंची। खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नवानगर पुलिस ने बताया की धान मशीन की चपेट में आकर बालक हादसे का शिकार हो गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version