- ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ, विश्व ‘हील इन इंडिया’ को भी एक मंत्र के रूप में अपनाएगा: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें दिल्ली को पहली बार नमो भारत ट्रेन यात्रा सुविधा देने वाले रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आआरटीएस) के उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद और दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशनों के बीच के नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन भी शामिल है।श्री मोदी ने इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो फेज-4 के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया और फेज-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखी, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये होगी।उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिये नये अत्याधुनिक भवन की 185 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला भी रखी।
श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि पिछले एक दशक में उनकी सरकार का प्राथमिक ध्यान बुनियादी ढांचे के विकास पर रहा है। उन्होंने कहा कि दस साल पहले बुनियादी ढांचे के लिए बजट लगभग दो लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 11 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार आधुनिक कनेक्टिविटी पर जोर दे रही है, जिसमें खासकर शहरों के भीतर और एक शहर को दूसरे से जोड़ने पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचा परियोजनाएं देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान दे रही हैं और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।दिल्ली में आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया, उनमें मुख्य फोकस क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना और यात्रा को आसान बनाना है।
श्री मोदी ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सवारी भी की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज दिल्ली-एनसीआर को भारत सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण उपहार मिला है और भारत की शहरी गतिशीलता का और विस्तार हुआ है। श्री मोदी ने नमो भारत ट्रेन की यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह ट्रेन विकसित भारतीय शहरों में सार्वजनिक परिवहन के भविष्य को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि नमो भारत परियोजना पूरी हो जाने के बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग पर यातायात में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का मेट्रो नेटवर्क अब 1,000 किलोमीटर तक पहुंच गया है । उन्होंने कहा कि 2014 में भारत का मेट्रो नेटवर्क केवल 248 किलोमीटर था और देश का नाम मेट्रो कनेक्टिविटी के मामले में विश्व में शीर्ष दस में भी नहीं था, लेकिन पिछले दस वर्षों में भारत मेट्रो नेटवर्क के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दस वर्षों में भारत में 752 किलोमीटर से अधिक नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन किया गया है और उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दौरान भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होगा।उन्होंने कहा कि आज देश भर के 21 शहरों में मेट्रो सेवाएं चालू हैं, जिनमें से 1,000 किलोमीटर से अधिक मेट्रो मार्गों का तेजी से विकास किया जा रहा है।दिल्ली मेट्रो के विस्तार और दो नए मार्गों के उद्घाटन और शिलान्यास का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि गुड़गांव के बाद अब हरियाणा का एक और हिस्सा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के सबसे बड़े खंडों में से एक होगा, जो दिल्ली और हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों के बीच संपर्क को मजबूत करेगा और लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएगा।उन्होंने कहा कि केेंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण दिल्ली में मेट्रो मार्गों में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्ष 2014 में दिल्ली-एनसीआर में कुल मेट्रो नेटवर्क 200 किलोमीटर से कम था और आज यह दोगुने से भी अधिक हो गया है।
उन्होंने कहा, “आधुनिक बुनियादी ढांचा गरीब और मध्यम वर्ग सहित सभी के लिए सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण जीवन सुनिश्चित करने में मदद कर रहा है।”गरीब से गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराने पर सरकार के फोकस पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार आयुष और आयुर्वेद जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणालियों को भी बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में आयुष प्रणाली का विस्तार 100 से अधिक देशों में हुआ है। श्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत में पारंपरिक चिकित्सा से संबंधित पहला विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) संस्थान स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह पहले उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन किया था।दिल्ली मेट्रो फेज-4 के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच शुरू हुए इस फेज के पहले खंड से पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी के कुछ हिस्से आदि क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।
इसी तरह दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड के बन जाने पर यह दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा और इसका लाभ रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली जैसे क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा।रिठाला-कुंडली खंड के चालू होने के बाद यह विस्तारित रेड लाइन मेट्रो मार्ग के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा को सुविधाजनक बनायेगा।
मोदी ने दिल्ली के लोगों से की भाजपा काे जिताने की अपील, जन कल्याण योजनाएं जारी रखने का दिया आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विजयी बनाकर अगले पांच वर्ष सेवा का अवसर देने की अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने पर जन कल्याण की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा।श्री मोदी ने रोहिणी इलाके में भाजपा की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली की आपदा बताया और कहा कि दिल्ली के लोग इस आपदा से त्रस्त आकर इससे छुटकारा चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार हार की आशंका से घबरा गयी है और इस घबराहट में जनता के बीच यह झूठ फैला रही है कि उसकी सरकार के जाने पर कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी।उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर जनहित की कोई योजना बदली नहीं जाएगी, बल्कि इन योजनाओं मेंं भ्रष्टाचार कर रहे आपदा के ठेकेदारों को बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सरकार पिछले 10 साल से कई योजनाएं केवल कागजों पर चला रही है और उनमें भ्रष्टाचार हो रहा है।श्री मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर इन योजनाओं को ईमानदार लोगों की निगरानी में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना और गरीबों के लिए आवास जैसी योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही है।
उन्होंने कहा कि आप सरकार केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही है, भाजपा की सरकार आने पर उन योजनाओं को भी लागू किया जाएगा।प्रधानमंत्री ने कहा, “आपदा वालों ने दिल्ली के दस साल बर्बाद कर दिये। उनको कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है, दिल्ली के लोगों को दंड मिलना।” उन्होंने कहा कि आपदा वाले झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती है और पैसा नहीं देती है। ये कितने बड़े झूठे है, इसका उदाहरण इनका शीश महल ‘नवनिर्मित मुख्यमंत्री आवास’ है। उन्होंने कहा कि आज ही एक अखबार ने नियंत्रक एवं महापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे तथा ऑक्सीन और दवाओं के लिए भटकर रहे थे, तो इन लोगों का पूरा ध्यान अपना शीश महल बनाने पर था।
श्री मोदी ने कहा कि इन्होंने शीश महल का भारी-भरकम बजट बनाया, यहीं इनकी सच्चाई है। इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, “इसीलिए आज हर दिल्लीवासी कह रहा है आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।”प्रधानमंत्री ने कहा कि आप के पास न तो कोई दृष्टि है और न ही वह जनता के प्रति निष्ठा रखती है। इसीलिए वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हो रहे हैं, उन्हें केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दिल्ली में कमल खिलेगा।श्री मोदी ने दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी निष्ठा के साथ दिल्ली के लोगों से मिलें और उन्हें आने वाले वर्षों के लिए भाजपा के संकल्प से परिचित कराएं, क्योंकि भाजपा ही है, जो दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है।
उन्होंने कहा , “मैं दिल्ली वासियों से एक विशेष आग्रह करना चाहता हूं। दिल्ली के उज्जवल भविष्य और आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मैं यहां आपसे प्रार्थना करने आया हूं कि आप भाजपा को एक अवसर प्रदान करें।”दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही होने वाली है। भाजपा इस केंद्र शासित क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता से बेदखल करने के इरादे से प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है।प्रधानमंत्री ने कहा, “इस समय हम 2025 में हैं। वर्तमान शताब्दी के 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान दिल्ली में दो या तीन नयी पीढ़ियां जवान हो चुकी हैं। अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
”उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे, हम उसके भागीदार होंगे। यह समय भारत को आधुनिकता के नए दौर से गुजरते हुए देखेगा।श्री मोदी ने कहा कि देश की आगे की इस यात्रा में एक बड़ा पड़ाव जल्दी ही आने वाला है, जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा।
दिल्ली की जनता को चौतरफा विकास को समर्पित सरकार चाहिए: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि दिल्ली की जनता को चौतरफा विकास और जन कल्याण – इन दोनों कामों के लिए पूरी तरह समर्पित सरकार की आवश्यकता है।श्री मोदी दिल्ली विधान सभा चुनाव की घोषणा से पहले राजधानी और एनसीआर से जुड़ी 12200 करोड़ रुपये की परियोनाओं का आज शिलान्यस अथवा उद्घाटन करने जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा,“दिल्ली की जनता-जनार्दन को अब राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए। उनके इसी संकल्प के बीच आज दोपहर बाद करीब एक बजे यहां के अपने परिवारजनों के साथ संवाद का अवसर मिलेगा।”श्री मोदी आज अपराह्न दिल्ली के रोहिणी इलाके में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
श्री मोदी ने सुबह एक्स पर एक और पोस्ट में कहा,“दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज पहली बार जहां नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी , वहीं दिल्ली दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का (मुझे) अवसर मिलेगा।”उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार दिल्ली में क्षेत्रीय आवागमन सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।गौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधान सभा के पंचवर्षीय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग अब अगले कुछ दिनों मेंं घोषणा कर सकता है।(वार्ता)
जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा देशः सीएम योगी