Site icon CMGTIMES

भारत की कोविड टीका निर्माण क्षमता दुनिया के लिए वरदान : संयुक्‍त राष्‍ट्र

संयुक्‍त राष्‍ट्र । संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरश ने भारत से कोरोना टीकाकरण के वैश्विक अभियान में बड़ी भूमिका निभाने का अनुरोध किया है। संवाददाताओं से बातचीत में संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रमुख ने कहा कि टीका उत्‍पादन की भारत की क्षमता आज दुनिया के लिए सबसे बड़ा वरदान है। उन्‍होंने कहा कि भारत देश में विकसित वैक्‍सीन का बहुत बड़े स्‍तर पर उत्‍पादन हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत के पास वो सभी साधन उपलब्‍ध हैं जो विश्‍व टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जरूरी हैं। श्री गुतरश का यह वक्‍तव्‍य ऐसे समय में आया है जब भारत ने अपने पड़ौसी देशों को कोविड वैक्‍सीन की 55 लाख खुराकें उपहार के रूप में दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने बताया कि भारत की ओमान, कैरीबियाई देशों, निकारागुआ और प्रशांत क्षेत्र के द्विपीय देशों को भी वैक्‍सीन उपहार के रूप में देने की योजना है। उन्‍होंने बताया कि भारत अफ्रीका को एक करोड़ खुराकें और संयुक्‍त राष्‍ट्र स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को 10 लाख खुराकों की आपूर्ति करने की भी योजना बना रहा है।

Exit mobile version