National

अंडमान-निकोबार में भारतीय नौसेना ने किया ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण

नई दिल्‍ली : भारत ने अंडमान निकोबार द्वीप से मंगलवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया हैं। रक्षा सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि जो टेस्‍ट हुआ है, वह भारतीय नौसेना की तरफ से किए गए परीक्षणों का हिस्‍सा है। भारत की तरफ से पिछले एक हफ्ते में सेना और वायुसेना के लिए भी ब्रह्मोस मिसाइल का टेस्‍ट किया जा चुका है। ठीक एक हफ्ते पहले ही सेना ने इस मिसाइल का परीक्षण किया था। उस टेस्‍ट के बाद सेना के लिए प्रयोग होने वाली ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज 400 किलोमीटर तक हो गई थी। 20 अक्‍टूबर को भी इंडियन नेवी के डेस्‍ट्रॉयर आईएनएस चेन्‍नई से ब्रह्मोस मिसाइल को दागा गया था। उस टेस्‍ट में ब्रह्मोस ने अरब सागर में अपने लक्ष्‍य को भेदा था।

उस समय मिसाइल ने अपने टारगेट को सफलतापूर्वक पूरी सटीकता के साथ भेदा था। विभिन्‍न उच्‍च स्‍तरीय और बहुत ही जटिल मनुवर्स के साथ मिसाइल ने अपने सफलतापूर्वक टेस्‍ट को पास किया था। 30 सितंबर को भी इस मिसाइल का एक टेस्‍ट ओडिशा के बालासोर से किया गया था। उस टेस्‍ट में मिसाइल की 400 किलोमीटर रेंज को टेस्‍ट किया गया था। रेंज में इजाफा होने के बाद रक्षा मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया था। इस बयान में कहा गया था, `ब्रह्मोस एक `प्राथमिक हमलावर हथियार` के तौर पर यह सुनिश्चित करेगा कि वॉरशिप किसी भी लंबी दूरी के उस लक्ष्‍य को भेदकर अजेय रह सकता है जो नौसेना की सीमा में होंगे। इस तरह से यह हथियार इस डेस्‍ट्रॉयर को एक अभेद प्‍लेटफॉर्म के तौर पर तब्‍दील कर देता है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: