Site icon CMGTIMES

भारत ने महिला एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में सात स्वर्ण पदक जीते

नई दिल्ली । कुश्‍ती के अखाड़े से भारत के लिए सुनहरी खबर – विनेश फोगाट और अंशु मलिक ने कजाख्‍स्‍तान के अलमाटी में एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक हासिल कर लिए हैं। भारत ने इस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में चार स्‍वर्ण, ए‍क रजत और दो कांस्‍य पदक सहित कुल 7 पदक जीते हैं। दिव्‍या काकरान ने 72 किलो भार वर्ग में, विनेश फोगाट ने 53 किलो, अंशु मलिक ने 57 किलो और सरिता मोर ने 59 किलो भार वर्ग में स्‍वर्ण पदक हासिल किए। सरिता और दिव्‍या ने इस प्रतियोगिता में एक के बाद एक स्‍वर्ण जीता। ऐसा करने वाली वे पहली दो भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। साक्षी मलिक ने 65 किलो भार वर्ग में रजत तथा सीमा ने 50 किलो में और पूजा ने 76 किलो भार वर्ग में कांस्‍य पदक जीते।

Exit mobile version