Breaking News

स्वच्छता का संदेश देकर उदाहरण पेश कर रही हैं यह बेटिंयाँ

( देवरिया से संतोष मध्यदेशिया )

देवरिया । आज के दौर में जहाँ युवा पीढ़ी आधुनिकता के रंग में डूबी हुयी है । घूमना फिरना, महंगे मोबाइल चलाना, जरूरत से ज्यादा खर्च करना । माता पिता को मजबूर कर बेवजह अपनी बात मनवाना आजकल के बच्चों का फैशन हो गया है । आज के जमाने मे जहाँ बेटे बेटिंयाँ घर के कार्य नही करना चाहते, करते भी है तो कैसे करते हैं यह परिवार के लोग ही जानते है । ना पढ़ाई का महत्व समझना ना आगे की भविष्य की चिंता । ना संस्कारो का महत्व ना संस्कृति की चिंता । देखने में आ रहा है आजकल के बच्चे पढ़ाई से ज्यादा समय पबजी गेम, टिकटोक वीडियो व मोबाइल में दे रहे है । बच्चों को साफ सफाई व सामाजिक कार्य करने के लिये कह दिया जाय तो नाराज हो जाते है ।
ऐसे परिवेश के बीच यह बेटिंयाँ पढ़ाई में अव्वल व फाइटिंग एक्सपर्ट के साथ साथ हाथों में झाड़ू व कुदाल उठाकर दो घण्टे मेहनत कर नाला सहित घर के आसपास का कचरा साफ करते हुये थोड़ी भी झिझक नही महसूस करती । सफाई करते हुये यह बेटिंयाँ ना किसी के कुछ कहने का परवाह करती हैं ना ही किसी तरह की शर्मिंदगी । यह कार्य पूरे खुशी और लगन से करते हुये यह बेटिंयाँ आत्मसन्तोष व गर्व महसूस करती हैं । स्वच्छता का संदेश देने वाली यह बच्चियां जिले के यातायात निरीक्षक रामबृक्ष यादव की बेटिंयाँ प्रसिद्धि व मानसी हैं । इन बेटियों का कहना है हम अपने पिता से प्रेरणा लेकर यह सब करते हैं, हमारे पिता जी स्वच्छता के दूत हैं और स्वच्छता के साथ साथ बहुत सारे सामाजिक कार्य भी करते हैं । हमें खुशी होती है कि हमारे पिताजी एक पुलिस अधिकारी होते हुये भी आम इंसान की तरह किसी की भी मदद को हमेशा तत्पर रहते हैं । इनकी समाजसेवा की भावना से ही लोग उन्हें इतना प्यार करते है और सम्मान देते हैं और उन्ही को देखकर हम भी उनके जैसा कार्य करते हुये उन्ही की तरह बनना चाहते हैं । हमे गर्व होता है कि हम पिताजी को देखकर यह सब कार्य बेहिचक करते हैं । प्रसिद्धि ने कहा कि साफ सफाई रखने से घर सुंदर लगता है, वातावरण शुद्ध रहता है और हम सभी बीमारियों से बचे रहने के साथ खुशी व आत्मसंतुष्टि महसूस करते हैं, और इस वक्त फैली कोरोना महामारी में तो साफ सफाई को और भी जरूरी बना दिया है । इसलिये हर किसी को अपने आस पास साफ सफाई रखना चाहिये । आज यह बेटिंयाँ स्वच्छता का संदेश देते हुये अपने जैसे बच्चों व समाज के लिए एक महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: