National

भारत को कोविड संकट से बाहर निकलने की क्षमता पर विश्वास है : आरबीआई गवर्नर

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक वर्तमान में कोविड की स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा। विशेष रूप से नागरिकों, व्यापारिक संस्थाओं, दूसरी लहर से प्रभावित संस्थानों के लिए अपने कमांड में सभी संसाधनों और उपकरणों को तैनात करेगा।

भारत की अर्थव्यवस्था पर शक्तिकांत दास ने कहा, ग्लोबल इकनमी में रिकवरी के संकेत हैं। भारतीय इकनॉमी भी दबाव से उबरती दिख रही है। भारत के कोविड संकट से बाहर निकलने की क्षमता पर विश्वास है। ग्रामीण मांग को मजबूत रखने के लिए अच्छे मानसून की उम्मीद है। मैन्यफैक्चरिंग यूनिट्स में धीमापन थमता नजर आ रहा है। ट्रैक्टर सेगमेंट में तेजी आई बरकरार है। हालांकि अप्रैल में ऑटो रजिस्ट्रेशन में कमी दिखी है। कोविड प्रतिबंधों के बावजूद व्यवसायों ने जीवित रहना सीख लिया है।

बता दें, देश में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लगा दी गई हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: