Site icon CMGTIMES

द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर भारत और चिली सहमत

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पीनेरा इचनिके से फोन पर चर्चा की। इस दौरान श्री कोविंद ने 2019 में चिली यात्रा को याद किया और आतिथ्य-सत्कार के लिए राष्ट्रपति इचनिके का हार्दिक आभार व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने उस यात्रा के बाद की प्रगति और कोविड महामारी के उपरांत द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर सहमति व्यक्त की। भारत-चिली वरीय व्यापार समझौते के दूसरे विस्तार के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। राष्ट्रपति पीनेरा ने भारत आने की इच्छा व्यक्त की। दोनों देशों के बीच, खासतौर से व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में असीम संभावनाओं के मद्देनजर दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी संबंध और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। श्री कोविंद ने राष्ट्रपति इचनिके को चिली की जनता के स्वास्थ्य और कल्याण की शुभकामनाएं भी दीं।

Exit mobile version