Site icon CMGTIMES

रेजगारी कारोबारी के आठ ठिकानों पर आयकर का छापा, करोडों मिले

कानपुर : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में आयकर विभाग ने रेजगारी बदलने का कारोबार करने वाले दो कारोबारियों की दुकान और घरों पर छापा मारा है।इस छापे में अब तक करीब एक करोड़ रुपए की नगदी बरामद होने की सूचना है। दुकानों के बाद अब इन कारोबारियों के घरों में छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक 25 किलो चांदी भी बरामद की गई है।

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कानपुर के हालसी रोड स्थित रेजगारी व्यापारी के आठ ठिकानों पर आयकर टीमों ने एक साथ छापा मार कर करोड़ों की नगदी व सोना बरामद किया है। सुबह शुरू की गई कार्रवाई में आयकर विभाग के 24 अफसर शामिल थे। सूत्रों की माने तो रेजगारी और कटे-फटे नोट बदलने वाले व्यापारी संजय और मनोज के ठिकानों पर नोट गिनने की चार मशीनें और सोना चांदी तौलने के लिए तराजू भी मंगाए गए हैं।आयकर सूत्रों का कहना है कि दोनों ही व्यापारियों के द्वारा टैक्स चोरी कर करोड़ों रुपये जमा किए गए हैं। उनके ठिकानों पर से सोना-चांदी भी बरामद हुआ है। कार्रवाई अभी जारी है।

Exit mobile version