National

डिजी यात्रा का शुभारंभ, सिंधिया बोले भारत अब विश्व स्तरीय हवाई अड्डों की श्रेणी में

नई दिल्ली । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को देश के तीन हवाई अड्डों नई दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली से ‘डिजी यात्रा’ का शुभारंभ किया।‘डिजी यात्रा’ चेहरा पहचाने की प्रौद्योगिकी पर आधारित है। इसका मकसद हवाई अड्डों पर यात्रियों को संपर्क रहित, निर्बाध यात्रा देना है। डिजी यात्रा परियोजना नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत डिजी यात्रा फाउंडेशन की ओर से तैयार की गई है ।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसका मकसद यात्री हवाई अड्डों पर विभिन्न चेक पॉइंट्स से कागज रहित और संपर्क रहित प्रक्रिया के माध्यम से पहचान स्थापित करना है। इसे बोर्डिंग पास से जोड़ा जा सकता है।डिजी यात्रा के साथ, भारत अब लंदन में हीथ्रो और अमेरिका में अटलांटा जैसे विश्व स्तरीय हवाई अड्डों की श्रेणी में खड़ा होगा।इस सुविधा का उपयोग करने के लिए डिजी यात्रा ऐप पर एक बार पंजीकरण करना होगा। इसमें आधार आधारित सत्यापन और एक स्व-छवि कैप्चर का उपयोग होगा। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और उनकी यात्रा आसान होगी।

परियोजना में गोपनीयता पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस पर मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य सूचना (पीआईआई) को किसी एक जगह पर इक्कठा नहीं किया जा रहा है। यात्री की आईडी और यात्रा क्रेडेंशियल यात्री के स्मार्टफोन में ही सुरक्षित वॉलेट में जमा होते हैं। अपलोड किया गया डेटा ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करेगा और उपयोग के 24 घंटे के भीतर सर्वर से सभी डेटा को हटा दिया जाएगा।

डिजी यात्रा के लाभों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने दुबई हवाईअड्डे का उदाहरण दिया। दुबई में इस प्रौद्योगिकी के कारण यात्रियों के समय में 40 प्रतिशत तक की बचत हुई है। इसी तरह की तकनीक ने अटलांटा हवाई अड्डे पर नौ मिनट प्रति विमान समय की बचत की। मंत्री ने अन्य जगहों से भारतीय प्रणाली के जरिए प्रवेश से निकास तक कहीं अधिक निर्बाध होगा और इसलिए यह दुनिया भर में सबसे कुशल प्रणालियों में से एक होगी।

पहले चरण में डिजी यात्रा, 7 हवाईअड्डों पर शुरू की जाएगी। हालाँकि, इसे शुरू में 3 हवाई अड्डों पर लॉन्च किया गया है। इसके बाद मार्च 2023 तक 4 हवाई अड्डों अर्थात् हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा में शुरू किया जाएगा। बाद में इसे देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर लागू किया जाएगा। यह सेवा फिलहाल घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए ही शुरू की जा रही है। डिजी यात्रा ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर उपलब्ध है।(हि.स.)

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: