महराजगंज। भारतीय जनता पार्टी के समरसता सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी सदर विकास खण्ड के करमहा ग्राम सभा मे पहुचे जहां ओवर हेड टैंक से ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो रहा है।एक घर पर लगे नल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पुष्प चढ़ाकर तथा सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने टीका लगा कर पूजा। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि देश में पानी की समस्या को देखते हुए सरकार ने कई कदम उठाए हैं ताकि देश में पानी की समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके इसी के चलते सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की है।सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना का एलान 2020-21 के बजट में किया था ।इस अति महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य देश के सभी घरों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है सरकार ने इसके लिए 2024 का लक्ष्य रखा है।
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहाकि प्रधानमंत्री ने लाल किला से अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम जल जीवन मिशन शुरू करने की घोषणा की थी। इस हर घर नल का जल योजना के तहत, केंद्र सरकार का लक्ष्य सभी घरों में पाइप जलापूर्ति सुनिश्चित करना है। यह नल से जल योजना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि देश की आधी आबादी के पास पाइप से जलापूर्ति की सुविधा अभी भी उपलब्ध नहीं है। जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने कहाकि हमारी पार्टी अपना 42 वा स्थापना दिवस समरसता व सामाजिक न्याय पखवाड़ा के रूप में मना रही है जिसके क्रम में पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सम्पर्क किया गया,आज हर घर नल योजना के लाभार्थियों से सम्पर्क किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिला पंचायत सदस्य अभय बहादुर सिंह,जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, पूर्व प्रमुख केशव बहादुर सिंह , संदीप निगम, अमन निगम के अलावा तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।