Site icon CMGTIMES

वाराणसी :इस बार के चुनाव में गांव की जनता भी अपना मेयर और पार्षद चुनने के लिए वोट करेगी

निवेश से वाराणसी में 43 हजार से अधिक लोगों को घर के पास मिलेगा रोजगार

फाईल फोटो

वाराणसी । वाराणसी में नगर निगम चुनाव की हलचल तेज हो गई है। वाराणसी में इस बार के चुनाव में गांव की जनता भी अपना मेयर और पार्षद चुनने के लिए वोट करेगी। नगर निगम के नए परिसीमन और सीमा विस्तार के बाद वाराणसी में 75 वार्डों की जगह बढ़कर 100 वार्ड हो गए हैं। जिसमें 87 गांव भी शामिल हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के शहर में शामिल होने से गाँव में विकास की बयार बहेगी। स्वच्छता, बिजली, सड़क पानी जैसे मूल-भूत बहुत सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक सुविधा मिलगी।

डबल इंजन सरकार में परिसीमन में शामिल हुए नए क्षेत्रों का विकास चुनाव बाद तेज गति से होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। योगी सरकार इसके तहत अबतक ग्रामीण इलाके रहे नये वार्डों को शहरी सुविधाओं की सौगात देगी। 2022 में हुए नए परिसीमन में नगर निगम में 87 गांव एवं नगर पालिका परिषद रामनगर तथा नगर पंचायत सुजाबाद डोमरी शामिल हो गए हैं। नगर निगम सीमा विस्तार के बाद वार्डो की संख्या 90 से बढ़कर 100 हो गई है। वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर पुराने 90 वार्डो को 75 वार्डो में समाहित किया गया है। नवसृजित 87 गांव एवं रामनगर पालिका परिषद, रामनगर व नगर पंचायत सुजाबाद, डोमरी के गांव को शामिल करते हुए शेष 25 वार्डो का गठन किया गया है।

इसमें पुराने 75 वार्ड क्षेत्र बदलाव के साथ पूर्व के नाम से ही जाने जा रहे हैं। वहीं 25 नए नाम के साथ अस्तित्व में आ गए हैं। परिसीमन में अब तक जिले के पूर्व के 90 वार्ड में से 10 वार्ड के दायरे में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्ष 2011 के अनुसार 100 वार्डो की कुल जनसंख्या 1636659 है।

Exit mobile version