Site icon CMGTIMES

पिछले एक साल में 63 यात्रियों को ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में रखा गया : सरकार

नयी दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले एक साल में 63 यात्रियों को ‘उड़ान वर्जित सूची’ में रखा गया है।राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा,“पिछले एक वर्ष में, कुल 63 यात्रियों को ऐसी अवधि के लिए ‘उड़ान निषिद्ध सूची’ में रखा गया है।

यह निर्णय एयरलाइन की आंतरिक समिति की सिफारिश के आधार पर की गयी है जिसे नागरिक उड्डयन आवश्यकताएं धारा 3- वायु परिवहन, श्रृंखला एम और भाग 6 शीर्षक के अनुसार अनियंत्रित / विघटनकारी यात्रियों को संभालने के लिए गठित की गई है।”श्री सिंह ने बताया कि इनमें पेशाब करने की दो घटनाएं शामिल हैं जो पिछले एक साल में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के संज्ञान में आई थीं।

उन्होंने कहा,“ज्यादातर यात्रियों को ‘उड़ान निषिद्ध सूची’ में इसलिए रखा गया क्योंकि उनपर मास्क नहीं पहनने या चालक दल के सदस्यों के निर्देशों का पालन नहीं करने से संबंधित उल्लंघन के मामल थे।”केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएआर में उल्लिखित प्रावधान के अनुसार, डीजीसीए द्वारा एक ‘उड़ान निषिद्ध सूची’ बनाई जाती है जिसमें शामिल यात्री से संबंधित विशिष्ट जानकारी, पहचान दस्तावेजों के संपर्क विवरण, घटना की तारीख, सेक्टर, उड़ान संख्या, प्रतिबंध लगाने की अवधि आदि शामिल होती है।(वार्ता)

देश के 25 हवाई अड्डें पट्टे पर दिए जाएंगे: जनरल वी.के सिंह

केंद्र ने आज कहा है कि सरकारी और निजी भागीदारी के अंतर्गत 14 हवाई अड्डों का संचालन निजी संचालकों द्वारा किया जा रहा है।राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में नागरिक उड्डन राज्यमंत्री जनरल वी.के सिंह ने कहा कि देश के 25 हवाई अड्डें पट्टे पर दिए जाएंगे।

Exit mobile version