Site icon CMGTIMES

कर चोरी के मामले में दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई, व्यापारियों से जमा कराई रकम

लखनऊ  । करोड़ों रुपये के कर चोरी के मामले में दूसरे दिन भी वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को टीमों ने करीब सात करोड़ से अधिक मुल्य का माल अभिग्रहण किया है। 3.19 करोड़ की धनराशि कर एवं अर्थदंड के रूप में जमा किया है। यह रकम खबर लिखे जाने तक है।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कर चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश के 71 जिलों में सोमवार को वाणिज्य कर विभाग की 248 टीमें संवेदनशील इलाकों में छापेमारी की थी। उसके बाद यह कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार की शाम तक हुई कार्रवाई में 49 लाख रुपया कर जमा कराया जा चुका था जो अब बढ़ गया है। वहीं, वाणिज्यकर विभाग ने इटावा, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर और रामपुर समेत चार जिलो में अभी छापेमारी नहीं की, क्योंकि मैनपुरी लोकसभा व रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान समाप्त हुए है।(हि.स.)

Exit mobile version