UP Live

मल्हनी उप चुनाव क्षेत्र में खूब चला पैसे का खेल मतदान के पहले 9.16 लाख की रकम सीज

जौनपुर। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच पैसे बांटने की खूब चर्चा रही है लोगों का दावा है कि थोड़े समय की इस विधायकी को पाने के लिए सभी प्रत्याशियों ने जितने रुपए बांटे, बांटने के लिए इतनी रकम अब तक किसी भी चुनाव में नहीं इस्तेमाल हुई है। कहा जा रहा है कि रकम बांटने में तीन प्रमुख प्रत्याशी आगे रहे हैं। अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे इन प्रत्याशियों ने जहां-जहां समझा वहां रकम पहुंचाई एक प्रत्याशी के बारे में तो यहां तक कहा जाता है कि उसने चुनाव प्रचार के आरंभ में ही विशेष रुप से क्षेत्र की दलित बस्तियों तक पैसा बंटवा कर अपने पक्ष में मतदान करने का वादा ले लिया था।

मतदान के एक दिन पहले आज सोमवार को पुलिस ने तीन लोगों के कब्जे से मोटी रकम पकड़ी।तीनों के पास से कुल 9 लाख 16 हजार 336 रुपये बरामद हुए हैं। पैसे के सम्बन्ध में सही जानकारी न देने पर सभी रुपये सीज कर लिए गये। पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि 367 मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा सुधीर कुमार आर्य मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी उन्होंने करंजाकला में चेकिंग के दौरान तीन लोगों से कुल 9,16,336 रुपये को सीज किये। तीनो लोग इस बड़ी रकम के सम्बंध में कोई सही जानकारी नहीं दे सके। इसलिए आदर्श आचार संहिता निगरानी टीम व स्टेटिक टीम को सूचना देते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: