Site icon CMGTIMES

महाकुंभ नगर में जनसैलाब, दोपहर तक एक करोड़ से अधिक ने किया पुण्य स्नान

महाकुंभ नगर में जनसैलाब, दोपहर तक एक करोड़ से अधिक ने किया पुण्य स्नान

महाकुंभ नगर में जनसैलाब, दोपहर तक एक करोड़ से अधिक ने किया पुण्य स्नान

महाकुंभ नगर : महाकुंभ के अवसर पर मोक्ष की कामना के साथ पवित्र त्रिवेणी में स्नान की चाहत लिये तीर्थराज प्रयाग की ओर बढ़ी आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है।सरकार के पूर्वानुमान को पीछे छोड़ते हुये प्रयागराज महाकुंभ में पिछले एक माह में करीब 52 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके बावजूद देश दुनिया से तीर्थराज का रुख करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। स्नान पर्वो काे छोड़ दें तो भी हर रोज संगम में एक करोड़ के आसपास श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं।

प्रयागराज की सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रात दिन देखी जा सकती है।रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सैकड़ों स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है वहीं उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने हजारों बसों काे तीर्थराज के लिये लगाया है। इसके बावजूद ट्रेन ठसाठस भरी आ और जा रहीं है। बसों में भी यात्री खड़े होकर सफर कर रहे हैं। प्रयागराज हवाई अड्डे पर रात दिन विमानों के लैंड और टेक ऑफ का सिलसिला बरकरार है। हजारों की संख्या में निजी वाहन प्रयागराज को जोड़ने वाले राजमार्ग पर जाम के हालात पैदा कर रहे हैं। बावजूद इसके श्रद्धालुओं के उत्साह में कहीं कोई कमी नजर नहीं आ रही है।45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम स्नान पर्व के साथ हो जायेगा।

Date: 16/02/2025
Time: 1400 hrs

Kalpwasis: 0
Pilgrims visited: 1.02 Cr
Total snan today until now: over 1.02 Cr Lakhs

Total snan till 15/02/2025*
More than  51.47 Crore

पहले अनुमान जताया जा रहा था कि माघ पूर्णिमा के बाद स्नान करने वालों की संख्या में कमी आयेगी मगर 144 साल बाद पड़ रहे इस महा पर्व पर एक बार स्नान की मंशा लिये लोग प्रयागराज की ओर बढ़े चले आ रहे हैं और ऐसे में महाकुंभ के अंतिम दिन तक भीड़ कम होने के कोई आसार नहीं है।अधिकृत सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह दस बजे तक 59 लाख 55 हजार श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके थे जिन्हे मिला कर अब 51 करोड़ 47 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। सरकार ने इससे पहले 45 करोड़ लोगों के प्रयागराज आगमन का अनुमान जताया था।

महाकुंभ पर इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन की भूमिका की चहुंओर सराहना हो रही है हालांकि पुलिस बेरीकेडिंग के कारण श्रद्धालुओं का पैदल सफर लंबा हो रहा है वहीं करोड़ों की संख्या में स्नान के बावजूद संगम के जल की गुणवत्ता बरकरार बनी हुयी है। मेला क्षेत्र में स्वच्छता का भरपूर ध्यान रखा गया है और सफाईकर्मी रात दिन मेहनत कर श्रद्धालुओं के सुगम स्नान को सुलभ बना रहे हैं।(वार्ता)

महाकुम्भ में त्रिजटा स्नान करके राजनीति जगत के दिग्गजों ने स्वयं को माना धन्य

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी पर एक यात्री के फिसलने से हुई दुर्घटना: रेलवे

अमेरिकी टैरिफ नीति और एफआईआई के रुख का बाजार पर रहेगा असर

Exit mobile version