PoliticsUP Live

19 नामांकन में लकी यादव और धनंजय सिंह की पत्नियों ने भी ठोंकी निर्दल उम्मीदवारी

मल्हनी उप चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 8 प्रत्याशियों के पर्चे दाखिल

जौनपुर। मल्हनी उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसडीएम सदर न्यायालय कक्ष में कुल आठ प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। आज पर्चा भरने वाले लोगों में निर्दल प्रत्याशी श्री कला सिंह भी शामिल हैं, जो पूर्व बसपा सांसद एवं इसी उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पहले ही नामांकन कर चुके धनंजय सिंह की पत्नी हैं। आज नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने तक कुल 8 पर्चे दाखिल हुए।

इस उप चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक प्रत्याशी पलकधारी, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीकला सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी कृपाशंकर सी.पाण्डेय, राष्ट्रीय समाज पार्टी प्रत्याशी बृजेश कुमार, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी शोभनाथ, परिवर्तन समाज पार्टी प्रत्याशी भरतराम, राष्ट्रीय अपना दल पार्टी प्रत्याशी जयसिंह यादव और मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी अजय कुमार शर्मा हैं।

मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के इस‌ उप चुनाव के लिए कुल 19 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इन प्रत्याशियों में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों के लोग शामिल हैं। खास बात यह है कि निर्दल प्रत्याशी धनंजय की पत्नी श्री कला सिंह की तरह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी पुष्पा यादव भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी एक दिन पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं।

नामांकन पत्रों की जांच का काम अगले दिन शनिवार को होगा। नामांकन पत्र की वापसी 19 अक्टूबर को होगी। मल्हनी विधानसभा सीट के लिए 3 नवम्बर को मतदान होगा। इस बीच संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को भेजे गये‌ पत्र में सूचित किया है कि उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आयकर विभाग द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1800-180-6555 और ह्वाट्स ऐप नम्बर 8005445129 है। इन नम्बरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य से प्रयुक्त नकदी एवं काले धन की शिकायत की जा सकती है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: