Breaking News

कुशीनगर एयरपोर्ट पर दस करोड़ लागत से लगेगा आईएलएस, खरीद पूरी

सिस्टम स्थापना के लिए भूमि का इंतजार

कुशीनगर । कुशीनगर अंतर-राष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमानों के सुरक्षित परिचालन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम(आईएलएस) की खरीद पूरी कर ली है। सिस्टम लगाने के लिए एएआई को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित वांछित भूमि प्राप्त होने की देर है। भूमि प्राप्त होते ही सिस्टम स्थापित करने का कार्य शुरू हो जाएगा। आईएलएस के लिए एएआई 10 करोड़ खर्च कर रही है।

दरअसल, इस एयरपोर्ट से मात्र दिल्ली के लिए उड़ान हो रही है। उड़ान की संख्या बढ़ने में एयरपोर्ट पर आईएलएस का न होना बाधा बन रहा है। विमानन कम्पनियां सुदूर स्थानों के लिए सेवा शुरू करने पर पीछे हट रही हैं।

आईएलएस के लगने के बाद से जहाज कोहरे व बारिश के दौरान न्यूनतम दृश्यता में व ऑटो मोड में रन वे पर लैंड व टेकऑफ कर सकेंगे। एयरपोर्ट निदेशक ए के द्विवेदी ने बताया कि आईएलएस एक परफेक्ट नेविगेशनल एक्यूपमेंट है। बाधारहित उड़ान के लिए सिस्टम का लगना जरुरी है। उड़ान के लिए अन्तर-राष्ट्रीय विमानन कम्पनियों की आईएलएस पहली शर्त होती है। आईएलएस की खरीद हो चुकी है। सिस्टम लगने में छह माह का समय लगेगा। कार्य शुरू होने में भूमि के हैंडओवर की देरी है।

27 अक्टूबर को हुआ था सर्वे

27 अक्टूबर 21 को एयरपोर्ट पर आईएलएस सर्वे के लिए दिल्ली से टीम आई थी। नागर विमानन मुख्यालय दिल्ली के संयुक्त महाप्रबन्धक एस एस राजू के नेतृत्व में आई टीम में एडी तरुण गुप्ता व सहायक महाप्रबन्धक मोहम्मद नसीम शामिल थे। एयरपोर्ट पर आईएलएस के पार्ट डीवीओआर (डाप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज), लोकलाइजर, ग्लाइड पाथ आदि लगाए जाने का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को दिया था।

99 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूर्ण

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आईएलएस लगाने के लिए वांछित 547 किसानों की 30 एकड़ के सापेक्ष 99 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। चार किसानों ने मुआवजा लेने से इनकार कर कोर्ट की शरण ली है। दो किसान विदेश में हैं।

भूमि खरीद के लिए शासन ने 23,8827,591 करोड़ का बजट दिया था। अतिरिक्त भूमि नरायनपुर, खोराबार, बेलवा दुर्गाराय, भलुही, परसहवा, नकहनी की कृषिकीय भूमि व आबादी की भूमि शामिल है। तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने बताया है कि एटरपोर्ट अथॉरिटी के साथ भूमि स्थान्तरित करने के लिए प्रक्रिया चल रही है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: