Site icon CMGTIMES

सोनभद्र में 1.20 करोड़ की अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

news

सांकेतिक फोटो

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जा रहे दो ट्रकों पर लदी 1740 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ 20 लाख रूपये आंकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने रविवार को बताया कि होली के त्यौहार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। क्राइम ब्रांच व राबर्ट्सगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब बिहार लेकर जाने वाले हैं।

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर राबर्ट्सगंज ओवर ब्रिज पर घेराबंदी कर अवैध रुप से शराब लेकर जा रहे दो ट्रकों को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने जब दस्तावेज, बार कोड व क्यूआर कोड की जांच एक्साइज विभाग व सेलटैक्स द्वारा कराया तो शराब अवैध पायी गई।(वार्ता)

Exit mobile version