Women

महिलाओं के स्वावलंबन की तस्वीर देखनी हो तो उत्तर प्रदेश आइए

  • योगी सरकार की बिजली सखियाँ बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा कराकर बन रही आत्मनिर्भर
  • बिजली विभाग को समय से राजस्व मिलने के साथ ही महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा

वाराणसी : महिलाओं के स्वावलंबन की तस्वीर देखनी हो तो उत्तर प्रदेश आइए। योगी सरकार की बिजली सखियां बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा कराकर आत्मनिर्भर बन रही हैं, जिससे बिजली विभाग को समय से राजस्व मिलने के साथ ही महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है। महज 16 महीनों में बिजली उपभोक्ताओं से 3,096,2126 रुपये का बिल जमा कराके, बिजली सखियों ने 8,17856 रुपये कमाए है।

बिजली सखियां आपके घर पहुंच कर समय से बिल जमा कर रही हैं। सखियां सच्चे दोस्त की तरह समय से बिल जमा कराके आपके अतिरिक्त शुल्क के पैसे ही नहीं बचा रही हैं बल्कि आपको बिजली बिल जमा करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर व लम्बी लम्बी कतारों में खड़े होने से भी बचा रही हैं। उपायुक्त स्वतः रोजगार दिलीप सोनकर ने बताया कि वाराणसी में एक्टिव 123 बिजली सखियों ने पिछले 16 महीनों ( जनवरी 2022 से 2 मई 2023 ) में 37,211 बिल जमा किये हैं, जिसकी रकम 3,096,2126 रुपये है। बिजली सखियों ने कमीशन के तौर पर 8,17856 रुपये कमाये हैं।

जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप केसरवानी ने बताया कि बिजली सखियों को ग्रामीण क्षेत्र में 2000 रुपये तक के बिल कलेक्शन पर 20 रुपये फ्लैट कमीशन मिलता है जबकि 2001 रुपये से लेकर 49,999 तक के बिल पर 1 प्रतिशत का कमीशन निर्धारित है। वहीं शहरी क्षेत्रों में 3000 रुपये तक 12 रुपये और 3001 से अधिक के बिजली बिल कलेक्शन पर .4 प्रतिशत का कमीशन मिलता है। योगी सरकार की बिजली सखी योजना शुरू करने का मकसद काफी सफल हो रहा है। इस योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं, जिससे उनको अपने परिवार को चलाने में काफी मदद मिल रही है।

इसके अलावा सरकार का काफी लम्बे समय से बकाया और लंबित बिलों का भुगतान बिजली सखियां करा पा रही हैं, जिससे बिजली विभाग को समय से उपभोक्ताओं से पैसा मिल जा रहे हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: