UP Live

अनुशासन एवं कर्तव्य बोध को आत्मसात करें तो जीवन निखर जायेगा- एसडीएम

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ

दुद्धी, सोनभद्र : स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार, विशिष्ट अतिथि सीओ दुद्धी राम आशीष यादव एवं प्राचार्य नीलांजन मजूमदार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। पंचायत भवन मल्देवा में आयोजित शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा मां शारदा की स्तुति गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और साथ ही अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया।स्वयंसेवियों द्वारा अतिथियों का स्वागत मनमोहक गीत प्रस्तुत कर किया गया।शिविरार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ उदघाटन समारोह को आगे बढ़ाया गया।विशिष्ट अतिथि ने अपने वक्तव्य से स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आप सभी एनएसएस तथा शिविर के माध्यम से विषम परिस्थितियों का आप सब कैसे सामना करेंगे, इसके लिए भी तैयार किए जाते हैं। सिर्फ शिक्षा प्राप्त करना ही आपका ध्येय नहीं होना चाहिए। बल्कि संस्कारों का बीजारोपण भी जरूरी है।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन से स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आप लोग शिविर के माध्यम से अनुशासन एवं कर्तव्य बोध को आत्मसात करें तो आपका सम्पूर्ण जीवन निखर जाएगा और यह आपको एक योग्य और सफल नागरिक बनाने में मदद करेगा।बहुत ही व्यावहारिक उद्धरण के माध्यम से उन्होंने अपनी बात रखी।आपके पुनीत कर्म ही आपके साथ जाएंगे।प्राचार्य ने अपने उद्बोधन से शिविरार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि आपका चरित्र ऐसा होना चाहिए कि जिधर से भी आप निकले वहां इत्र जैसी महक बरकरार रहे तथा साथ ही आप सभी अपने अंदर नैतिक गुणों का विकास करिए। साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेकानंद ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत किया। साथ ही अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।द्वितीय पाली में सभी स्वयंसेवियों ने पंचायत भवन मल्देवा परिसर के आस पास स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई किया। अवसर पर मुख्य शास्ता डॉ रामसेवक सिंह यादव, डॉ अजय कुमार, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ राकेश कन्नौजिया, डॉ प्रभात कुमार पाण्डेय, डॉ मिथिलेश कुमार गौतम, अजय श्यामा, मृत्युंजय यादव, संतोष कुमार सिंह,मु. शहबाज खां और सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी मीडिया विभाग की आरजू सिंह ने दिया।

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: