Site icon CMGTIMES

अगर आप जा रहे टीका लगवाने तो ये जानकारी आपके लिए जरूरी है…

नई दिल्ली । कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए कोविन पोर्टल पर नई सुरक्षा तकनीक जोड़ी गई है। टीकाकरण के लिए पोर्टल पर पंजीयन कराने पर चार अंकों का सुरक्षा कोड जारी होगा, जिसे वैक्सीनेशन सेंटर में दिखाने के बाद ही वैक्सीन लगेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर से इस संबंध में जारी बयान में बताया गया कि ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों ने कोविन पोर्टल के जरिए टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट लिया था। वो तय समय पर टीका लगवाने नहीं गए, मगर फिर भी उन्हें एसएमएस के जरिए बताया गया कि उन्होंने कोरोना टीके की एक खुराक ले ली है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोविन पोर्टन में चार अंकों के सुरक्षा कोड की सुविधा जोड़ी गई है।

सरकार ने बयान में कहा कि वेरिफिकेशन के बाद अगर लाभार्थी टीका लगवाने के योग्य पाया जाता है तो वैक्सीन की खुराक लेने से पहले टीका सेंटर पर चार अंकों के कोड के लिए पूछा जाएगा। इसके बाद टीकारण की सही स्थिति को रिकॉर्ड करने के लिए कोविन पोर्टल पर इसे दर्ज करेगा।

Exit mobile version