
वाराणसी, जनवरी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जम्मू कश्मीर एवं पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र/छात्राओं की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में अल्पसंख्यक विभाग, बी0एच0यू0, सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को कैम्प कार्यालय सभागार में बैठक की। बैठक में आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 के अधिकारियों ने बताया कि कुल 06 एवं संपूर्णानंद से प्राप्त सूचना में 01 छात्र जम्मू कश्मीर एवं पूर्वात्तर राज्य से हैं तथा इनको कोई भी समस्या वर्तमान समय में नहीं है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अगर कोई भी समस्या आती है तो उसको तत्काल संज्ञान में लाया जाय, जिससे समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके।