UP Live

ICICI बैंक-ATM लूटने आये तीन बदमाशों को पुलिस नें घेराबंदी कर पकड़ा

बलिया। ICICI बैंक के सर्विलांस व सिक्योरिटी सिस्टम हैदराबाद की सूचना पर बलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली। सूचना मिलते ही एक्शन मोड में आये बलिया कोतवाल विपिन सिंह व उनकी टीम ने ATM लूटने आये तीन बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों के पास से पुलिस टीम ने तमंचा, जिन्दा कारतूस, राड व पेचकस भी बरामद किया। पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम एवं पता नारायण प्रजापति पुत्र शिव नारायण प्रजापति (निवासी दलोदा थाना दलोदा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश), महेंद्र परतिथि पुत्र नारायण परतिथि (निवासी तामिया जनपद छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश) व मोहम्मद राशिद (निवासी कल्याणपुर थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश) बताया।

शुक्रवार की रात एकीकृत सर्विलांस एंड सिक्योरिटी सिस्टम ICICI बैंक हैदराबाद से बलिया कोतवाली को सूचना मिली की कुछ लोग तिखमपुर में स्थित ICICI एटीएम को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। फिर प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने तत्काल वायरलेस चौकी प्रभारी मंडी अजय यादव एवं मार्शल टीम को मौके पर पहुंचने को कहा। मंडी चौकी प्रभारी के साथ मार्शल टीम पहुंच गई। ICICI एटीएम के बाहर एक व्यक्ति खड़ा होकर इधर देख रहा था, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। तभी एटीएम के अंदर से दो और व्यक्त निकलकर एनसीसी तिराहे की तरफ भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। पुलिस ATM पर पहुंची तो एटीएम का स्क्रीन एवं निचला हिस्सा टूटा हुआ था। पुलिस ने सुसंगत धारा में पाबंद कर तीनों को जेल भेज दिया है ।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button