UP Live

नही रहे जनप्रिय प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पंखा, शोक की लहर

पूर्व सांसद के भांजे की अधूरी रह गयी जनसेवा की लालसा

दुद्धी,सोनभद्र- क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व सांसद स्व.रामप्यारे पनिका के भांजे व सेवानिवृत्त उपसचिव सत्य प्रकाश पंखा का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। मृदुल भाव के धनी मूलतः जनपद के खड़िया निवासी पंखा अपने सर्विस काल में लखनऊ सचिवालय में दर्जनों विभाग के उप सचिव पद को सुशोभित करते हुए, जनपदवासियों की काफी मदद की थी। जनवरी 2012 में सेवानिवृत्त होने के बाद जनमानस की सेवा भाव लिए दुद्धी विधानसभा क्षेत्र को अपना को अपना कर्मभूमि के रूप में चुना और बसपा से जुड़कर सक्रिय हो गए। वे अपने मामा स्वर्गीय पनिका के आदर्शों पर चलते हुए दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से चुनकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की लालसा थी।मगर ये ईश्वर को मंजूर नही था।

सोमवार को उनके निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। 15-20 दिनों से इनकी तवियत ठीक नही थी।बेहतर इलाज के लिए दुद्धी से लखनऊ स्थित अपने आवास पर बच्चों के बीच चले गये। करीब सप्ताह भर पूर्व हास्पिटल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।कोरोना प्रोटोकाल के तहत लखनऊ में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन की सूचना पर जगह जगह शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी।डीसीएफ में आयोजित शोकसभा को सम्बोधित करते हुए डीसीएफ चेयरमैन भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि मृदुभाषी एवं सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रभारी व प्रत्याशी सत्यप्रकाश पंखा पार्टी विशेष से जुड़े रहने के बावजूद सभी लोगो से स्नेह और प्रेम रखते थे। क्षेत्रीय विकास के मुद्दे पर हमेशा तत्पर रहने वाले श्री पंखा ने अपने सर्विस के दरम्यान लखनऊ सचिवालय से सम्बंधित कार्य में वहां पहुंचने वाले हर लोगों की भरपूर मदद की, जिससे लोगों में उनकी अलग ही ख्याति थी ।उनकी असामयिक निधन से क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति हुई है।वे हमेशा याद किये जायेंगे। उन्होंने उनकी आत्मा की शाँति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस मौके पर संजू तिवारी, सूर्यमणि गुप्ता, सुशील गुप्ता, अंजनी जायसवाल समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: