
Crime
पुलिस परीक्षा निरस्त होने से आहत छात्रा ने लगाई फांसी
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना दक्षिण क्षेत्र में एक छात्रा ने शनिवार को फांसी लगा ली, परिजनों के मुताबिक छात्रा पुलिस परीक्षा रद्द होने से मानसिक दबाव में थी।नई बस्ती निवासी बीकॉम की छात्रा वर्षा (22) पुत्री जगदीश ने उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में परीक्षा दी थी। परीक्षा पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई। परिजनों के मुताबिक जिसको लेकर वह पिछले कई दिनों से मानसिक दबाव में थी। शनिवार को उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी परिजनों को काफी देर बाद तब हुई जब वर्षा कहीं दिखाई नहीं दी जिसको बाद में फांसी पर लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। (वार्ता)