Site icon CMGTIMES

पंचायत चुनाव में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा

अमरावती । आंध्र प्रदेश में मंगलवार को राज्यभर के पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान प्रदेश पुलिस की ओर से मानवीय एवं दयालु व्यवहार देखने को मिला। चुनाव के दौरान कई पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ नागरिकों और विशेष रूप से दिव्यांग लोगों की मदद करते देखा गया, जो दिनभर अपना वोट डालने के लिए कतारों में खड़े थे।

आंध्र पुलिस के एक बयान के अनुसार, एक 80 वर्षीय महिला, जो अपने घर पर गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उन्हें इंस्पेक्टर श्रीनिवास के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों की मदद से मतदान केंद्र पर लाया गया। यह बुजुर्ग महिला माथे पर पट्टी बांधे मतदान केंद्र पहुंची और उसे अपना मताधिकार का प्रयोग करने में पुलिस ने अहम भूमिका अदा की।

कडप्पा जिले में कांस्टेबल सुरेश एक बूढ़ी महिला को वोट डालने में मदद करने के लिए काजीपेट मतदान केंद्र तक लेकर गए।
वहीं कुरनूल जिले में पुलिस उप-निरीक्षक (एसआई) मल्लिजार्जुन ने 106 वर्षीय गोसानी पापम्मा को उयालवाडा मंडल में वोट डालने में मदद की।

लोकतंत्र की भावना को कायम रखते हुए और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही मानवीय तौर पर नागरिकों की सहायता करने हुए पुलिस ने एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। इसी दिशा में प्रकाशम जिले की पुलिस ने विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्ति को चेमाकुर्थी के मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद की।

लोकतंत्र की भावना को कायम रखते हुए और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही मानवीय तौर पर नागरिकों की सहायता करने हुए पुलिस ने एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। इसी दिशा में प्रकाशम जिले की पुलिस ने विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्ति को चेमाकुर्थी के मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद की।

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में करीब 82 प्रतिशत मतदान
आंध्र प्रदेश में 2,723 पंचायतों के लिए पहले चरण के चुनाव में 81.42 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने यह जानकारी दी। हालांकि, एसईसी ने मतदान के लिए पात्र कुल मतदाताओं की संख्या नहीं बतायी। आयोग ने कहा, “राज्य निर्वाचन आयोग राज्य में ग्राम पंचायतों के पहले चरण के चुनाव सम्पन्न होने पर अपना संतोष व्यक्त करता है।`

अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह 6.30 बजे शुरू हुआ और अपराह्न 3.30 बजे समाप्त हुआ, जबकि शाम चार बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। मतदान 20,157 वार्ड सदस्यों का चयन करने के लिए भी हुआ। पहले चरण पूरा होने के साथ ही तीन अन्य चरण में 21 फरवरी तक मतदान होगा। एसईसी ने उम्मीद जतायी कि यही रुख बाद में चरणों में भी जारी रहेगा।

Exit mobile version