International

हाउदी विद्रोहियों ने तेल डिपो फूंका, सऊदी गठबंधन ने यमन पर किया हवाई हमला

रियाद  । ईरान समर्थित हाउदी विद्रोहियों ने शुक्रवार रात सऊदी अरब के जेद्दा में एक तेल डिपो पर हमला कर उसे फूंक दिया। इसके जवाब में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने यमन पर हवाई हमला कर हाउदी विद्रोहियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया।

सऊदी अरब के जेद्दा शहर में बीती रात हाउदी विद्रोहियों ने एक तेल डिपो पर हमला कर दिया था। यह तेल डिपो धू-धू कर जल उठा। हमले में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के दक्षिण-पूर्व में स्थित उसी तेल डिपो को निशाना बनाया गया है, जिस पर दिनों पहले भी हाउदी विद्रोहियों ने हमला किया था। इस हमलेसके जवाब में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना और लाल सागर किनारे मौजूद रणनीतिक शहर होदेदा पर हवाई हमला किया। सना और होदेदा शहरों पर हाउदी विद्रोहियों का कब्जा है।

सऊदी गठबंधन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्क अल-मल्की ने कहा कि सऊदी अरब के खतरों के स्रोतों को लक्ष्य बनाकर हमले किये गए। बाद में जारी वीडियो फुटेज में सना और होदेदा के ऊपर आग की लपटें और धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं। हाउदी विद्रोहियों ने कहा कि गठबंधन सेनाओं ने हवाई हमले में राजधानी सना के एक विद्युत संयंत्र, एक ईंधन आपूर्ति केंद्र और एक सरकारी सामाजिक बीमा कार्यालय को निशाना बनाया गया। दावा किया गया है कि एक हवाई हमले में सामाजिक बीमा कार्यालय के गार्डों के घरों तक को निशाना बनाया गया। इस हमले में कम से कम सात लोगों की मौत होने का दावा भी किया गया।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: