PoliticsState

अस्पतालों को जल्द मिलेंगे 100 आक्सीजन कंस्ट्रेटर-जनरेटर

गौरीशंकर बिसेन ने दी 90 लाख की विधायक निधि

बालाघाट । जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने और पीड़ितों के सुलभ इलाज के लिए जनसमुदाय और शासन-प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में एक सजग जनप्रतिनिधि का परिचय देते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने हालात और ना बिगड़े इसके लिए अनेकों राहत दिलवाई। जिनमें सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटरों की बालाघाट और लालबर्रा में स्थापना। मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सुविधा मिल सके इसके लिए प्रथम प्राथमिकता पर शासकीय जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का प्रबंध आदि। जिसको लगाने की कार्रवाई तेजी से जारी है। आगे बढ़कर अब परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए विधायक बिसेन ने अपनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि से 10 लीटर क्षमता वाले 100 आक्सीजन कंस्ट्रेटर तत्काल क्रय करने के लिए 85 लाख की राशि जारी की है। साथ ही 5 लाख की लागत से जनरेटर के क्रय हेतु निधि भी समर्पित की हैं।

कोरोना के खिलाफ होगा कारगर
तत्संबंध में श्री बिसेन ने जिला कलेक्टर और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को फौरन कार्यवाही के लिए पत्र लिखा। ताकि समय रहते कोरोना संक्रमितों का सरकारी अस्पतालों में समुचित उपचार शीघ्र हो सके। सिलसिले में कल ही विधायक बिसेन के निर्देशो पर जिला कलेक्टर ने उक्त कार्यों के क्रय आदेश, राशि समेत संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को आवंटित कर दिए। जिससे जल्द ही आक्सीजन कंस्ट्रेटर और जनरेटर का लाभ जिले वासियों को मिलने लगेगा। जो कोरोना के खिलाफ़ इस लड़ाई में कारगर समाधान सिद्ध होगा।

हेल्प डेस्क के माध्यम से निरंतर जुटे हुए हैं
वहीं विधायक गौरीशंकर बिसेन आक्सीजन, रेमिडेसियर इंजेक्शन, अति आवश्यक दवाईयां, सामग्री, उपकरण, वैक्सीनेशन, बेड और चिकित्सकों की व्यवस्था इत्यादि बेहद जरूरी प्रबंधों में हेल्प डेस्क के माध्यम से निरंतर जुटे हुए हैं। चाहे वह प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, जनप्रतिनिधि हो, या आला अधिकारी, डाक्टर अथवा सामाजिक जन हर किसी से विधायक बिसेन चर्चा कर आवश्यक संसाधन मुहैया करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पहल में ग्रसितों का हालचाल जानकर उनकी उपचार आदि यथाचित मदद करनें में लगे हुए हैं। बेहतर प्रयासों से निश्चित ही आमजन को समग्र उपचार और बीमारी के रोकथाम के लिए उपलब्ध टीकाकरण का पूरा फायदा मिलेगा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: