Site icon CMGTIMES

भीषण सड़क हादसा, कानपुर के चार लोगों की मौत

news

सांकेतिक तस्वीर

कानपुर । राजस्थान में मंगलवार को हुए एक मार्ग दुर्घटना में कानपुर के चार दर्शनार्थियों की मौत हो गई। सभी लोग खाटू श्याम जी मंदिर दर्शन करने लिए जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही मातम छा गया। परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित संजय गांधी नगर निवासी कुछ लोग कार से राजस्थान के लिए निकले हुए थे। जहां उन्हें खाटूश्याम दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह राजस्थान के दौसा जिले में हाईवे पर गुजर रहे थे तथा मार्ग दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार चार लोगों की मौत हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।वहीं, दौसा जनपद पुलिस के मुताबिक मृतक नौबस्ता के संजय गांधी नगर इलाके के रहने वाले है। मृतकों में सानू सोनी,आकाश सोनी, नीरज सोनी और कामरेन्द्र हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।(हि.स.)

Exit mobile version