साओ। ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में एक पैसेंजर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना में विमान में सवार सभी 61 लोगों की मौत हो गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया जिसमें प्लेन को तेजी से नीचे की ओर जाते हुए देखा गया है। VOEPASS ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट 2283 में सवार सभी 61 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS का हवाई जहाज 2283-PS-VPB दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। प्लेन ने कास्कावेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें 61 लोग सवार थे। अभी तक ये भी नहीं मालूम चल पाया है कि हादसे के पीछे का कारण क्या है।