
Crime
शराब के विवाद में हिस्ट्रीशीटर भतीजे की हत्या
रामपुर : उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र में कच्ची शराब बेचने के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने हिस्ट्रीशीटर भतीजे की धारदार हथियार से हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रामपुर में चाचा और भतीजे पक्ष के बीच कच्ची शराब बेचने को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर चाचा और उसके बेटों व साले ने हिस्ट्रीशीटर भतीजे को रविवार देर रात घेरकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। साथ ही एक अन्य चचेरे भाई को भी चाकू से घायल कर दिया। एक दिन पहले ही दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडों से मारपीट के चलते शांतिभंग में जमानत पर छूटकर आए हैं। (वार्ता)