अपहृत खोआ व्यापारी की जंगल में हत्या

बांदा (उप्र), जनवरी। चित्रकूट जिले में रानीपुर गांव के अपहृत खोआ व्यापारी की जिगनवार के जंगल में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी।

मानिकपुर के थाना प्रभारी (एसएचओ) के.के. मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया ‘‘बुधवार को सुबह रानीपुर गांव के मानिकपुर कस्बे से मोटरसाइकिल से आते समय खोआ व्यापारी अंतिमलाल कुशवाहा (50) का कुछ अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। उसकी खोआ लदी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी पाई गई थी।’’

मिश्रा ने बताया ‘‘खोआ व्यापारी का शव बुधवार की शाम जिगनवार के जंगल में पाया गया है, उसके पेट और सिर में गोली लगने के निशान हैं। शव के पास एक कारतूस का खोखा भी मिला है।’’

थाना निरीक्षक मिश्रा ने बताया ‘‘डीआईजी बांदा दीपक कुमार और पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।’’

मिश्रा ने कहा कि अब तक की जांच से आपसी रंजिश के चलते घटना होने के संकेत मिले हैं। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

मृत व्यापारी की पत्नी प्रतिभा ने कहा कि उनके पति की किसी से भी कोई रंजिश नहीं है।’’

प्रतिभा ने आरोप लगाया कि अपहरण की सूचना तत्काल थाने में दी गयी थी, लेकिन पुलिस दोपहर बाद सक्रिय हुई और तब तक उनके पति की हत्या हो चुकी थी।

Exit mobile version