Site icon CMGTIMES

फूलपुर में तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़ी पिकप में मारी टक्कर, दो की मौत

फाईल फोटो गुगल

वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर गुरूवार को तेज रफ्तार पिकप और डीसीएम की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबिक दो अन्य घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जौनपुर-वाराणसी के असवालपुर गांव के पास पिकअप वाहन का टायर पंचर होने पर चालक सुनील यादव वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर खलासी राधेश्याम प्रजापति (25) के साथ टायर बदल रहा था। लोडर शिवपूजन मौर्य भी खड़ा होकर मदद कर रहा था। इस दौरान जौनपुर की तरफ जा रहे डीसीएम ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में टायर बदल रहे खलासी राधेश्याम प्रजापति और डीसीएम चालक लिफाकत अली निवासी गाजियबाद की मौत हो गई।

जबकि पिकअप चालक सुनील यादव और शिवपूजन मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आनन-फानन में घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।उधर, हादसे के बाद वाराणसी.जौनपुर हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे किया तब जाकर यातायात बहाल हुआ।(हि.स.)

Exit mobile version